14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा प्रबंधन कोषांग की स्थापना

बेतियाः जिला कृषि कार्यालय ने खरीफ 2013 में संभावित सुखाड़ एवं बाढ़ जैसी आपदा से क्षति का दैनिक आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन कोषांग की स्थापना की है. जिला कृषि पदाधिकारी डा ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि इसके लिए आपदा प्रबंधन कोषांग के प्रभारी नसीमुद्दीन अंसारी व सहायक पार्ट प्रसार पदाधिकारी को जिम्मेवारी […]

बेतियाः जिला कृषि कार्यालय ने खरीफ 2013 में संभावित सुखाड़ एवं बाढ़ जैसी आपदा से क्षति का दैनिक आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन कोषांग की स्थापना की है. जिला कृषि पदाधिकारी डा ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि इसके लिए आपदा प्रबंधन कोषांग के प्रभारी नसीमुद्दीन अंसारी व सहायक पार्ट प्रसार पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. यह कोषांग 10 बजे पूर्वाह्न् से 6 बजे अपराह्न् तक कार्यरत रहेगा.

आपदा प्रबंधन कोषांग ने अतिरिक्त कार्यो को देखते हुए कर्मचारियों को भी कार्य करने का निर्देश दिया है. इसमें डा अजय शर्मा, नवीन कुमार, घनश्याम शुक्ल, आशीष कुमार एवं प्रमोद सिंह को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इनके द्वारा वर्षापात, आच्छादन, फसल क्षति, डीजल अनुदान एवं अन्य कार्यो का संपादन किया जायेगा.

आपदा प्रबंधन कोषांग प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से फसल क्षति, वर्षापात, फसल आच्छादन का दैनिक प्रतिवेदन, फैक्स, इ मेल एवं दूरभाष पर प्राप्त कर संकलित करेंगे. इसके लिए फैक्स संख्या 06254241006 उपलब्ध करा दिया गया. यह कोषांग बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित सभी कार्यो के लिए उत्तरदायी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें