Loading election data...

अगवा कर छात्र की हत्या

सरिसवा, बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा पांडेय टोला में गन्ना के खेत से अगवा छात्र नीतेश का शव बरामद किया गया है. नीतेश की हत्या का आरोप उसके मौसा पर लगा है. इससे संबंधित रिपोर्ट नीतेश के चाचा ने थाने में दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है, संपत्ति हड़पने की नीयत से नीतेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

सरिसवा, बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा पांडेय टोला में गन्ना के खेत से अगवा छात्र नीतेश का शव बरामद किया गया है. नीतेश की हत्या का आरोप उसके मौसा पर लगा है. इससे संबंधित रिपोर्ट नीतेश के चाचा ने थाने में दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है, संपत्ति हड़पने की नीयत से नीतेश की हत्या की गयी है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नीतेश के चाचा अच्छेलाल ने जो रिपोर्ट लिखायी है. उसमें लिखा गया है, श्यामपुर बरवा के रहनेवाले नीतेश (10) के पिता सुखाड़ी साह की मौत दुर्घटना में हो गयी थी. वह अपनी मां के साथ रहता था. शुक्रवार को वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्यामपुर बरवा में पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान नीतेश का मौसा उमाशंकर साह मोटरसाइकिल से आया. उमाशंकर पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का रहनेवाला है.
उमाशंकर जबरदस्ती नीतेश को अपने साथ लेकर गया. इस दौरान नीतेश ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. बाद में उसने धारदार हथियार से गला रेत कर नीतेश की हत्या कर दी, शव को गन्ने के खेत में फेक दिया.

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है, नीतेश के पिता की मौत के बाद से उमाशंकर की नजर उसकी संपत्ति पर थी. वह नीतेश की मां के साथ संबंध भी बनाना चाहता था. इसका कई बार नीतेश की मां ने विरोध किया था. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस सह मझौलिया थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार भील ने बताया, मृत छात्र के चाचा के बयान पर सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version