बेतिया : ट्रांसपोर्टर मनोज हत्याकांड के करीब पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी आज भी रहस्य ही बरकार है. परिजन जहां इस घटना से अभी सहमे हुए हैं वहीं पुलिस को भी इस गुत्थी को सुलझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. एसपी ने इस घटना के तुरंत बाद इसकी जांच के लिए एक पुलिस टीम का भी गठन कर दिया.
जांच टीम ने एक बानूछापर के अपराधकर्मी नवनीत तिवारी को इस मामले में संलिप्ता मानते हुए हथियार के साथ पकड़ा. लेकिन उसने भी इस घटना के बारे में कोई ठोस खुलासा नहीं किया. सूत्रों के अनुसार, प्रोपर्टी डिलिंग के साथ ट्रांसपोर्टर मनोज के अन्य कई व्यवसाय भी थे. घटना के प्रथम दृष्टया जिस तरह मनोज की हत्या की गई थी उसमें किसी उसके बेहद नजदीकी के हाथ होने की बात बतायी जा रही है. लेकिन हत्यारा कौन हैं? किन कारणों से मनोज की हत्या की या करवाया? इन सवालों की जवाब नहीं मिला है.