सहेली ने अपने घर में कराया गैंगरेप

बेतिया : एक महिला ने अपनी सहेली के साथ अपने ही आवास पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलवाया. पीड़िता किसी तरह बसवरिया स्थित माइकल कॉलोनी के उसके घर से निकल कर नगर थाना पहुंची व पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनायी. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने पीड़िता के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:49 PM
बेतिया : एक महिला ने अपनी सहेली के साथ अपने ही आवास पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलवाया. पीड़िता किसी तरह बसवरिया स्थित माइकल कॉलोनी के उसके घर से निकल कर नगर थाना पहुंची व पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनायी. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने पीड़िता के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पीड़ित महिला ने अपनी महिला सहपाठी माइकल कॉलोनी निवासी तरन्नुम खातून, अब्बास मियां, गोपालपुर थाना के छरदवाली निवासी मुस्लिम मियां व कंगली थाना के सेवरइया निवासी ताहिर मियां पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसने बताया है कि वह साठी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. उसका एक आवास नेपाल के वीरगंज में भी है. वीरगंज आने-जाने के क्रम में उसकी जान-पहचान बसवरिया के तरन्नुम से हो गयी थी. वीरगंज से गुरुवार को तरन्नुम के साथ वह बेतिया स्थित उसके आवास पर पहुंची. रात्रि में खाना खाने के बाद तरन्नुम के साथ उसके कमरे में सोने चली गयी. लेकिन, आधी रात को तरन्नुम कमरे से निकल गयी. इसके बाद उक्त आरोपितों ने बारी-बारी से आ कर उसके साथ दुष्कर्म किया.