औद्योगिक विकास की क्रांति

बेतिया : नया साल वर्ष 2015 बेतिया जिला के लिए औद्योगिक विकास की क्रांति लेकर आने वाला है. ऐसा ज्योतिष गणना कह रही है. इस वर्ष जिला में नये कंपनी का कार्य प्रारंभ होने के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान में भी बढ़ोतरी होगी. राजकीय अनुदान व राजकीय सहायता भी विशेष रूप से प्राप्त होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:07 AM
बेतिया : नया साल वर्ष 2015 बेतिया जिला के लिए औद्योगिक विकास की क्रांति लेकर आने वाला है. ऐसा ज्योतिष गणना कह रही है. इस वर्ष जिला में नये कंपनी का कार्य प्रारंभ होने के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान में भी बढ़ोतरी होगी.
राजकीय अनुदान व राजकीय सहायता भी विशेष रूप से प्राप्त होने के संयोग है. लेकिन दुखद बात यह हैं कि इस साल समय-समय पर हिंसक घटनाएं व प्राकृतिक प्रकोप भी आने की संभावनाएं है. प्राकृतिक आपदाओं पर कुंडली में बैठा प्रभावकारी मंगल ग्रह सुरक्षा कवच का काम करेगा.
पंडित राधाकांत शात्री के अनुसार जिला की कुंडली में मंगल,गुरु व शनि काफी प्रभावकारी है. जिला की कुंडली में शनि सप्तम भाग में बैठा हुआ है. इसी कारण उद्योग धंधा खुलने का विकास संयोग माना जा रहा है. कुंडली के दशम भाग में मंगल व सातवें भाग में शनि होने के कारण इस वर्ष राजनीति उथल-पुथल भी मचेगी. जिससे नगर परिषद्, जिला परिषद् व विधायक पद पर आसीन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. वही यह ग्रह शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति देने वाला है. वर्ष 2015 परिवर्तन वर्ष के रूप में जाना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version