कड़ाके की ठंड में बरामदे में हुई परीक्षा, दर्जनों छात्र बीमार
बेतिया : हाड़ कंपा देने वाली ठंड व ठंडी हवाओं के बीच तीन घंटे का समय बिताना वह भी हाथ व दिमागी कसरत के साथ कितना कष्टप्रद होगा. इसे तो वहीं समझ सकता है. जिसने इसे ङोला हो. लेकिन यह हकीकत है तथा इस कठिन दौर से एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों परीक्षार्थियों को गुजरना पड़ा […]
बेतिया : हाड़ कंपा देने वाली ठंड व ठंडी हवाओं के बीच तीन घंटे का समय बिताना वह भी हाथ व दिमागी कसरत के साथ कितना कष्टप्रद होगा. इसे तो वहीं समझ सकता है. जिसने इसे ङोला हो.
लेकिन यह हकीकत है तथा इस कठिन दौर से एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों परीक्षार्थियों को गुजरना पड़ा है. हम बात कर रहे हैं. सोमवार व मंगलवार को संपन्न हुए स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का. शहर के एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे. सैकड़ों ऐसे परीक्षार्थी रहे. जिनके बैठने की व्यवस्था खुले बरामदे में की गई थी. जहां हाड़ कंपकपा देने वाली ठंडी व बर्फीली हवाओं के बीच छात्र परीक्षा देने को मजबूर रहे.
परीक्षा तो किसी प्रकार बीत गई. लेकिन खुले बरामदे में परीक्षा देने वाले दर्जनों छात्र बीमार हो गये है. जिसका असर अब उनके आगे की परीक्षाओं पर भी पड़ने की संभावना है. इस बाबत जब केंद्राधीक्षक डा. राम प्रताप नीरज ने बताया कि अधिक संख्या में परीक्षार्थी होने के कारण ऐसी व्यवस्था की गयी है.