मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बेतिया: मुफस्सिल पुलिस ने अमवा मझार फरवा के समीप तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मवेशी को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पीपरा निवासी मुतरुजा अंसारी और बेलदारी के अजीज मियां है. दोनों पर मवेशी तस्करी के […]
बेतिया: मुफस्सिल पुलिस ने अमवा मझार फरवा के समीप तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मवेशी को जब्त कर लिया गया.
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पीपरा निवासी मुतरुजा अंसारी और बेलदारी के अजीज मियां है. दोनों पर मवेशी तस्करी के कई मामले भी चल रहे हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर मवेशी को लेकर फरवा रास्ते जा रहे थे. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुई दो मवेशी के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.