बेतिया : नगर परिषद् में घोटाले पर घोटाले का खेल चल रहा है. अभी शौचालय घोटाला की जांच चल ही रही है ऐसे में योजना घोटाले की बात सामने आ गयी है. नप प्रशासन ने 9 दिसंबर को दैनिक अखबारों में ऐसे तीन योजनाओं का विज्ञापन निकाला है. जो योजना 2014 के जनवरी व फरवरी के बीच पूरी हो चुकी है. ये सभी वार्ड नंबर 27 के पीसीसी सड़क व नाला निर्माण के मामले हैं.
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नप कार्यापालक पदाधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार, इस मामले का खुलासा वार्ड नंबर 27 के ही रामसूरत राउत ने किया है. उन्होंने डीएम को इस संबंध में आवेदन दिया था. जिसके बाद डीएम ने आगे की कार्रवाई शुरू की है.
क्या है मामला
जगजीवन नगर निवासी रामसूरत राउत का आरोप हैं कि स्टांप डिय़ूटी, राज्य योजना मद व असंबद्ध अनुदान से पूर्व में ही उक्त सड़क व नाला का निर्माण हो चुका है. लेकिन पुन: 9 दिसंबर को एक समाचार पत्र में उक्त सभी सड़कों के निर्माण के लिए बीआरजीएफ योजना के तहत निविदा निकाल दी गयी है.
