लाखों का सामान जला

बेतिया : नगर के बुलाकी सिंह चौक के समीप परचून व खिलौना व्यवसायी राजकिशोर वर्णवाल के घर सह गोदाम में शुक्रवार की शाम को भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि थोड़ी देर में ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. व्यवसायी के घर से सटे उनके सगे भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:51 AM
बेतिया : नगर के बुलाकी सिंह चौक के समीप परचून व खिलौना व्यवसायी राजकिशोर वर्णवाल के घर सह गोदाम में शुक्रवार की शाम को भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि थोड़ी देर में ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. व्यवसायी के घर से सटे उनके सगे भाई संजीव वर्णवाल का घर भी चपेट मे आ गया.
बताया जाता है कि व्यवसायी के घर में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गैस सिलिंडर होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दो वाहन आग बुझाने में जुटे हैं. खबर लिखे जाने तकआग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. कुछ लोगों का कहना था आग गैस सिलिंडर के लीक होने के कारण लगी थी.
व्यवसायी का घर तीन मंजिला है. ऊपरी मंजिल में व्यवसायी रहते थे. उसके नीचे उनका गोदाम है. गोदाम व घर में एक करोड़ रुपये नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. स्थानीय लोग भी इस आग को बुझाने में जुटे थे. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version