भगौना गोलीकांड का आरोपित धराया
साठी : भगौना गोली कांड के मुख्य आरोपी राजू यादव को साठी पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर एक मिशाल कायम किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगौना गांव में रविवार की रात अपने ही चाचा विश्वनाथ यादव को भूमि विवाद के मामले में भतिजा […]
साठी : भगौना गोली कांड के मुख्य आरोपी राजू यादव को साठी पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर एक मिशाल कायम किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगौना गांव में रविवार की रात अपने ही चाचा विश्वनाथ यादव को भूमि विवाद के मामले में भतिजा राजु यादव ने गोली मार दी थी, जिससे विश्वनाथ यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
इस मामले में मृतक की पत्नी सुनैना देवी ने थाना में कांड सं0 4/15 दर्ज कराते हुए राजु यादव सहित 12 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है . प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया तथा सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साठी रेलवे ढाला के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा नेयाज अहमद एवं पुलिस बल शामिल थे . वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.