आज बेलसंडी आयेंगे मुख्यमंत्री

बेतिया/नरकटियागंज : अखिल भारतीय थारू महासंघ के 38 वें वार्षिक महाधिवेशन के उदाटन समारोह में भाग लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चंपारण आयेंगे. करीब दोपहर 1 बजे सीएम हवाई मार्ग से गौनाहां प्रखंड स्थित राज्य संपोषित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेलसंडी पहुंचेंगे. संध्या 3.40 बजे वे कार्यक्रम स्थल से फिर पटना के लिए प्रस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:56 AM
बेतिया/नरकटियागंज : अखिल भारतीय थारू महासंघ के 38 वें वार्षिक महाधिवेशन के उदाटन समारोह में भाग लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चंपारण आयेंगे.
करीब दोपहर 1 बजे सीएम हवाई मार्ग से गौनाहां प्रखंड स्थित राज्य संपोषित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेलसंडी पहुंचेंगे. संध्या 3.40 बजे वे कार्यक्रम स्थल से फिर पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब 2 घंटा समय देंगे. इधर उनके आगमन को लेकर हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मेटल डिटेक्टर व एंटी सबोटेज जांच के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की मंजूरी दी जायेगी. सीएम जिस रास्ते से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे वहां यातायात नियंत्रण के लिए ड्रॉप गेट का भी निर्माण किया गया है.
सीधे पटना के लिए प्रस्थान
माओवादियों व उग्रवादियों पूरी नजर
बेतिया. भारत-नेपाल सीमा से सटे सीएम का कार्यक्रम होने को लेकर पुलिस व्यवस्था ज्यादा बढ़ा दी गयी है. माओवादियों व उग्रवादियों पर भी पूरी नजर रहेगी.
इसके लिए अभी से इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version