एपीएचसी की भूमि का हो रहा अतिक्रमण

साठी : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साठी की भूमि का अतिक्रमण कतिपय लोगों द्वारा किया जा रहा है. विदित हो कि स्वस्थ्य केंद्र के स्थापना काल में खाता संख्या 129 खेसरा 1221 में शेख कुरबान अली द्वारा ग्यारह कट्ठा साढ़े बारह धुर जमीन स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए दान दिया गया था. कई साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:50 AM
साठी : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साठी की भूमि का अतिक्रमण कतिपय लोगों द्वारा किया जा रहा है. विदित हो कि स्वस्थ्य केंद्र के स्थापना काल में खाता संख्या 129 खेसरा 1221 में शेख कुरबान अली द्वारा ग्यारह कट्ठा साढ़े बारह धुर जमीन स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए दान दिया गया था.
कई साल बाद स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ, परंतु स्वास्थ्य केंद्र का एक 12 कमरों वाला भवन का निर्माण प्लींथ लेबल तक होकर अज्ञात कारणों से निर्माण कार्य रूक गया जो आज तक रुका हुआ है.
निर्माणाधिन भवन के सामने एक भवन है जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता है. यह स्वास्थ्य केंद्र शेख कुरबान अली के नाम से जाना जाता है. वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है.
गौरतलब हो कि राजग सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे द्वारा निरीक्षण के क्रम में सिविल सजर्न बेतिया को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया था परंतु विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाई नहीं की गई. इससे आम जनता में काफी रोष व्याप्त है . इस संदर्भ में स्थानीय जनता ने अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज, अंचलाधिकारी नरकटियागंज, थाना प्रभारी साठी को आवेदन देकर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है .

Next Article

Exit mobile version