यंत्र के सहारे ठीक ढंग से पढ़ सकते हैं विकलांग बच्चे

साहेबपुरकमाल : सर्वशिक्षा अभियान के तहत बीआरसी में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण का समापन हो गया. प्रशिक्षण में 40 विद्यालय के 40 शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षक एम रहमान मलिक तथा प्रमीला कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान मानसिक मंदता, श्रवण नि:शक्तता, दृष्टि बाधित, आर्टिज्म और अन्य प्रकार के विकलांग बच्चों को विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:37 AM
साहेबपुरकमाल : सर्वशिक्षा अभियान के तहत बीआरसी में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण का समापन हो गया. प्रशिक्षण में 40 विद्यालय के 40 शिक्षकों ने भाग लिया.
प्रशिक्षक एम रहमान मलिक तथा प्रमीला कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान मानसिक मंदता, श्रवण नि:शक्तता, दृष्टि बाधित, आर्टिज्म और अन्य प्रकार के विकलांग बच्चों को विशेष यंत्र के माध्यम से पढ़ाने की जानकारी दी. प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि 29, 30 एवं 31 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया जायेगा, जिसमें नि:शक्तता जांच और नि:शक्तता प्रमाणपत्र वितरण किया जायेगा.
पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सरकार द्वारा नि:शक्त बच्चों को दी जानेवाली सहायता पर भी चर्चा की गयी. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले शिक्षकों को एक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया. समापन समारोह में नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सहजाद अंजुम, बलिया प्रखंड के बीआरपी कमल कुमार सहित सभी प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version