मनरेगा मजदूरों की एक दिन की मजदूरी 162 रुपये
बेतियाः राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को अब 162 रुपये की दर से एक दिन की मजदूरी मिलेगी. बीते 23 जुलाई से हीं इसका भुगतान किया जायेगा. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि नये दर से मजदूरों का भुगतान किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के इस ताजा निर्देश का पालन […]
बेतियाः राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को अब 162 रुपये की दर से एक दिन की मजदूरी मिलेगी. बीते 23 जुलाई से हीं इसका भुगतान किया जायेगा. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि नये दर से मजदूरों का भुगतान किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के इस ताजा निर्देश का पालन करने के लिए जिले के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है.इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदास्त नहीं होगी. कार्यक्रम पदाधिकारी अपने स्तर से रोजगार सेवकों को निर्देश देकर नये दर पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करायेंगे.
मिलेगा मछली बीज
नरेगा के तहत जिले के विभिन्न अंचलों में अब तक 267 नये तालाब खोदे गये हैं. इन तलाबों में मत्स्य पालन के लिए हाई क्वालिटी का मछली बीज दिया जायेगा. आत्मा की ओर से फिंगर लिंग दिया जायेगा. साथ ही मत्स्य पालकों को डीएम के आदेश पर प्रशिक्षण दिया जाना है. मत्स्य विभाग प्रशिक्षण करायेगा.
पांच किस्मों की मछली
तलाबों में पालने के पांच नस्ल के अलग–अलग फिंगर लिंग मुहैया कराये जायेंगे. डीडीसी ने बताया कि जिले को मछली पालन का हब बनाना है. इसमें किसान काफी इच्छुक भी हैं. कमन कार्प, सिल्वर कार्प, ग्रास कार्प, रेहू व कतला नस्ल का फिंगर लिंग शामिल है.
पृथ्वी दिवस की तैयारी
पृथ्वी दिवस मनाने की तैयारी चलरही है.आगामी 10 एवं 11 अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर के अवसर पर पौध रोपण कराया जायेगा. स्कूली छात्रों की उपस्थित में पौधे की सूची बनायी जायेगी.
मिलेगा फलदार पेड़
जिले के बीपीएल परिवारों को फलदार पेड़ मिलेगा. मनरेगा के तहत लगाये गये फलदार पेड़ों को पट्टा पर दिया जायेगा. बीपीएल परिवारों को सिर्फ फल का हक होगा. वे पेड़ों की सुरक्षा करेंगे. यह पट्टा 30 वर्ष के लिए होगा.
हाइब्रिड सब्जी की खेती
सब्जी की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. हाई ब्रिड सब्जी की खेती नरेगा के तहत खोदे गये तलाबों के किनारे की जायेगी. इसको लेकर कृषि विभाग का आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. कृषि विभाग की ओर से हाईब्रिड बीज आदि मुहैया कराया जायेगा.