14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 बजे नहीं पहुंचे कर्मचारी

लौरिया,बेतियाः मठिया गांव के फागुलाल चौधरी, प्रभु राम, पशुपति कुंअर, इंदू देवी, कैलाशी कुंअर, बिरबल राउत समेत दर्जनों लोगों को राशन कूपन अभी तक नहीं मिला है. सप्ताह भर से ये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीडीओ रोजी रानी ने पंचायत सचिव से मिलने को कहा है, लेकिन पंचायत सचिव बीरबल राउत न […]

लौरिया,बेतियाः मठिया गांव के फागुलाल चौधरी, प्रभु राम, पशुपति कुंअर, इंदू देवी, कैलाशी कुंअर, बिरबल राउत समेत दर्जनों लोगों को राशन कूपन अभी तक नहीं मिला है. सप्ताह भर से ये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीडीओ रोजी रानी ने पंचायत सचिव से मिलने को कहा है, लेकिन पंचायत सचिव बीरबल राउत न तो पंचायत में मिलते हैं न प्रखंड में. बुधवार को दिन के बारह बज रहे हैं. अभी तक सामान्य प्रशाखा के कर्मी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. दूर दराज से आये लोग प्रखंड परिसर में कर्मचारियों व बीडीओ का इंतजार कर रहे हैं.

आरटीपीएस पर लंबी लाइन
आरटीपीएस काउंटर पर लंबी लाइन लगी हुई है. धूप में खड़े लोगों को शिकायत है, आरटीपीएस काउंटर देर से खुलता है व तीन बजे बंद हो जाता है. आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लगी खुश्बू कुमारी, प्रीति कुमारी, शिल्पी कुमारी, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी व अंजू कुमारी ने बताया कि वे निवास प्रमाण पत्र बनवाने आयी हैं, लेकिन 12 बजे तक उनका नंबर नहीं आया है. तीन बजे काउंटर बंद हो जायेगा. पता नहीं उनका नंबर आज आयेगा की नहीं.

नहीं पहुंचे सीओ
लौरिया प्रखंड में सबसे खराब स्थिति अंचल कार्यालय की है. नरकटियागंज सीओ एके ठाकुर प्रभार में हैं. कभी आते हैं, कभी नहीं आते हैं. इसके कारण भूमि विवाद व दाखिल खारिज के मामले लंबित पड़े हैं. लौरिया मुख्य बाजार के वीरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, साकेत कुमार, जय प्रकाश प्रसाद, मुन्ना पटहेरा आदि अंचलाधिकारी से मिलने आये हैं. नाला पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसके कारण पानी सड़क पर आ रहा है. इससे आने जाने वालों को परेशानी होती हैं. पता चला कि अंचलाधिकारी एके ठाकुर विभागीय कार्य से पटना गये हुए हैं.

मैं फील्ड में हूं
प्रखंड विकास पदाधिकारी रोजी रानी से फोन पर बात हुई. कहा, हम फील्ड में काम कर रहे हैं. राशन कूपन के संबंध में पंचायत सचिव हीं बता सकते हैं. बीडीओ साहिबा का कहना है कि वह कार्यालय में नियमित बैठती हैं. कभी कभी जिला की बैठक में जाना पड़ता है. इंदिरा आवास के भौतिक सत्यापन एवं अन्य जांच के लिए क्षेत्र में भी जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें