बेतिया में शुरू हुई कंप्यूटराइज्ड एलाइमेंट की सेवा
बेतिया : आज का दौर विज्ञान का दौर है. विज्ञान ने न केवल हमारी जीवन शैली को परिवर्तित किया है. बल्कि उसे काफी आसान बना दिया है. विज्ञान की नई तकनीक व मशीनों की वजह से हमारे रोजमर्रा काम काफी सरल हो गये हैं. इससे धन व समय दोनों की बचत हो रही है. गुरुवार […]
बेतिया : आज का दौर विज्ञान का दौर है. विज्ञान ने न केवल हमारी जीवन शैली को परिवर्तित किया है. बल्कि उसे काफी आसान बना दिया है. विज्ञान की नई तकनीक व मशीनों की वजह से हमारे रोजमर्रा काम काफी सरल हो गये हैं.
इससे धन व समय दोनों की बचत हो रही है. गुरुवार को एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार मिश्र ने कही. वे सरिसवा रोड स्थित बॉस कार सर्विस स्टेशन में कम्प्यूटराइज्ड एलाइमेंट मशीन का उद्घाटन कर रहे थे. सर्विस स्टेशन के प्रोपराइटर अनंत कुमार राय ने बताया कि बेतिया शहर में पहली बार इस अत्याधुनिक मशीन की सेवा शुरू की जा रही है. अब छोटे वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों की व्हील एलाइमेंट के लिए बड़े शहरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा अब अपने गृह शहर में हीं उपलब्ध हो चुकी है. मौके पर मुकेश कुमार राय, शंभू पांडेय, राजेश राय, निशिकांत शुक्ल, पंडित आनंद किशोर मिश्र आदि मौजूद रहे.