Loading election data...

दस माह बाद भी नहीं मिली सूचना

बेतियाः आरटीआई के तहत सूचना मांगे जाने के दस माह बाद भी न तो लोक सूचना पदाधिकारी और न हीं राज्य सूचना आयोग के तरफ से ही सूचना उपलब्ध कराया जा सका है. इसको लेकर नगर के तीन लालटेन चौक निवासी श्यामसुंदर गुप्ता की पुत्री सोनू गुप्ता ने पुन दस माह बार गुरुवार को जिलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 3:44 AM

बेतियाः आरटीआई के तहत सूचना मांगे जाने के दस माह बाद भी न तो लोक सूचना पदाधिकारी और न हीं राज्य सूचना आयोग के तरफ से ही सूचना उपलब्ध कराया जा सका है. इसको लेकर नगर के तीन लालटेन चौक निवासी श्यामसुंदर गुप्ता की पुत्री सोनू गुप्ता ने पुन दस माह बार गुरुवार को जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

जिलाधिकारी श्रीधर सी को दिये आवेदन में सोनू गुप्ता ने आरोप लगायी है कि 12 अक्तूबर 12 को जिला प्रोग्राम कार्यालय में आरटीआई के तहत प्रपत्र क में एक आवेदन जमा किया था. इसमें आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका के चयन के आधार के विषय में मेधा सूची (अंतिम रूप से चयनित) ओबीसी वर्ग की प्रति के विषय में सूचना मांगी थी. डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी जब जबाव नहीं आया तो आवेदिका ने पुन 29 नवंबर 012 को प्रथम अपील जिला विधि प्रशाखा बेतिया में किया.

फिर भी कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी तो 5 जनवरी 013 को हस्तलिखित आवेदन राज्य सूचना आयोग पटना को पूरे दस्तावेज के साथ प्रेषित किया. वहां से भी कोई सूचना नहीं मिलने पर दोबारा भेजी गयी. जिसके आलोक में एक शिकायत व अपील पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें प्रथम अपील की पावती संलग्न करना था. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि बार-बार डीपीओ से पावती मांगे जाने के बाद भी पावती नहीं दिया गया और पावती की जगह पर प्रथम अपील की छाया प्रति ही संलग्न करने का निर्देश दिया गया.

इसके बाद आवेदिका ने पावती की जगह अपील की छा याप्रति, आवेदन शुल्क, प्रपत्र क की छाया प्रति के साथ आवेदन शुल्क राज्य सूचना आयोग पटना को प्रेषित किया. लेकिन आज तक सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस मामले में जिलाधिकारी श्रीधर सी ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया है.

Next Article

Exit mobile version