बेतियाः ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 का प्रारूप प्रकाशन आगामी 30 अगस्त को किया जायेगा. उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि इसके दावा एवं आपत्तियों को प्राप्त करने क लिए स्थल चयन एवं प्रभारी पंचायत सेवक एवं राजस्व कर्मचारी को सूची संशोधित करने के लिए कहा गया है. इसके लिए सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
इसके लिए डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि प्रखंडों में दावा एवं आपत्तियों को प्राप्त करने की जिम्मेवारी संबंधित कर्मियों की है. जिसकी सूची संलग प्रपत्र में 3 अगस्त तक अभिकरण कार्यालय में भेजना होगा. इस कार्य को अभियान चला कर शेष बचे सर्वेक्षण, सत्यापन प्रारूप प्रकाशन तथा दावा आपत्ति प्राप्त कर इसके निष्पादन का कार्य ससमय करने का निर्देश दिया है.