7500 रुपये व मोबाइल लूटा, प्राथमिकी
बेतिया : कालीबाग ओपी थाना के पश्चिमी करगहिया के एक युवक से कतिपय लोगों ने 7500 नगद व 8500 रुपये की मोबाइल फोन को लूट लिया. जिसको लेकर युवक सूरज कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में नौशाद, रूसतम, एकलाक, सोनू मियां सहित 20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष विमलेंदु […]
बेतिया : कालीबाग ओपी थाना के पश्चिमी करगहिया के एक युवक से कतिपय लोगों ने 7500 नगद व 8500 रुपये की मोबाइल फोन को लूट लिया. जिसको लेकर युवक सूरज कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
दर्ज प्राथमिकी में नौशाद, रूसतम, एकलाक, सोनू मियां सहित 20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरज कुमार अपने घर से कालीबाग आ रहा था. इसी बीच आरोपियों ने घेर कर धारदार हथियार व लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया और 7500 नगद व 8500 रुपये की मोबाइल फोन को लूट लिये.