10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली चुनाव का बेतिया में सट्टा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दिल्ली की राजनीतिक गरमाहट बेतिया जिले में भी देखी जा रही है. टीवी पर आये एग्जिट पोल के बाद शहर से लेकर गांव तक इस बात पर सट्टा लगाया जा रहा है कि सरकार किसकी बनेगी. आप की या भाजपा की ? सट्टा में सबसे ज्यादा भाव […]

दिल्ली में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दिल्ली की राजनीतिक गरमाहट बेतिया जिले में भी देखी जा रही है. टीवी पर आये एग्जिट पोल के बाद शहर से लेकर गांव तक इस बात पर सट्टा लगाया जा रहा है कि सरकार किसकी बनेगी. आप की या भाजपा की ? सट्टा में सबसे ज्यादा भाव लोग आप पर लगा रहे हैं.
बेतिया : दिल्ली विधान सभा चुनाव मतदान के साथ खत्म के हो गया हो. अब परिणाम क्या होगा इसकी चर्चा जिले में भी देखी जा रही है. इतना ही नहीं दिल्ली का चुनावी परिणाम यहां कई लोगों के लिए आमदनी का जरिया भी बन गया है.
दिल्ली में सरकार किसकी बनेगी, भाजपा की या आप की..इस पर लोग सट्टा लगा रहे हैं.
स्थानीय सूत्रों की माने तो दिल्ली के जुड़े कुछ लोगों का नेटवर्क यहां सट्टा लगवा रहा है. सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा बोली आप की जीत पर लग रही है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र नौतन, योगापट्टी, सिकटा, चनपटिया आदि प्रखंडों में जम कर बोल लग रही है. इसके लिए कोई काउंटर नहीं है. ज्यादातर काम फोन पर ही होता है. कुछ खास चाय की दुकनों पर भी बोली लग रही है.
सट्टोरियों के नेटवर्क से जुड़े एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सबसे ज्यादा बोली केजरीवाल के सीएम बनने पर लग रही है.
हालांकि इस धंधे से जुड़े कुछ पुराने लोग भी हैं जो बताते हैं कोई भी सट्टा लगवाने वाला खुद का घाटा नहीं करेगा. चूंकि देश में सभी चैनल आप की जीत दिखा रहे हैं और पैसा भी उसी पर लग रहा है तो इतने बड़े पैमाने पर पैसा कैसे मिलेगा. इसमें घोटाले या किसी बड़े खेल की भी संभावना देखी जा रही है. केजरीवाल पर पांच सौ से 50 हजार रुपये की बोली लगायी जा रही है.
शहरी व ग्रामीणों इलाकों में दिल्ली में सरकार को लेकर सट्टा तो लग रहा है, सट्टा का पैसा कहां और कैसे लिया जायेगा इसके लिए भी सट्टोरियों ने जगह तय कर ली है.
पुलिस की है नजर
दिल्ली सरकार गठन को लेकर सट्टेबाजों पर पुलिस ने नजर रखी हुई है. पुलिस ने संभावित ठिकाने के आसपास अपने गुप्तचर छोड़ रखे हैं. सट्टे के कारोबार में लगे सट्टोरियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
राजेश कुमार, एएसपी, अभियान, बेतिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें