डॉक्टर की पत्नी से 1.50 लाख छीने
बेतिया : नगर में सोमवार की शाम एक डॉक्टर की पत्नी से बाइक सवार अपराधियों ने 1.50 लाख रुपये छीन लिया. घटना नगर के नाजनीन चौक के जवहरी माई स्थान के समीप करीब 4.30 घटी. पीड़िता डॉ रमेश चंद्र पवित्रन की पत्नी उमरावती देवी हैं. वह इलाहाबाद बैंक से अपने पुत्र धनंजय पवित्रन के साथ […]
बेतिया : नगर में सोमवार की शाम एक डॉक्टर की पत्नी से बाइक सवार अपराधियों ने 1.50 लाख रुपये छीन लिया. घटना नगर के नाजनीन चौक के जवहरी माई स्थान के समीप करीब 4.30 घटी. पीड़िता डॉ रमेश चंद्र पवित्रन की पत्नी उमरावती देवी हैं.
वह इलाहाबाद बैंक से अपने पुत्र धनंजय पवित्रन के साथ 1.50 रुपये निकाल कर रिक्शा से अपने लादू राम गोला स्थित घर लौट रही थीं. इसी दौरान उनका पीछा करते हुए दो बाइक सवार लुटेरे आये और झपट्टा मार कर रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये.
उमरावती देवी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने सड़क पर काफी देर तक शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग आते लुटेरे फरार हो गये. उन्होंने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को भी दी है. थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसी घटना हुई है, तो अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जायेगी.