व्यवसायी को लूट कर भाग रहे अपराधी को मार डाला
बेतिया/श्रीनगरः बेतिया-पूजहां मुख्यमार्ग पर निमुईयां कुंड के समीप रविवार की शाम वसूली कर वापस आ रहे नगर के एक किराना व्यवसायी को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने घेर कर लूटने का प्रयास किया. अपराधी व्यवसायी को गोली मार उसकी बाइक व पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. अपराधियों द्वारा […]
बेतिया/श्रीनगरः बेतिया-पूजहां मुख्यमार्ग पर निमुईयां कुंड के समीप रविवार की शाम वसूली कर वापस आ रहे नगर के एक किराना व्यवसायी को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने घेर कर लूटने का प्रयास किया.
अपराधी व्यवसायी को गोली मार उसकी बाइक व पांच लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली व्यवसायी की कनपटी को छूकर निकल गयी. इस बीच गोली की आवाज व हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ना चाहा. इसमें चार अपराधियों को विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मारपीट में एक अपराधी की मौत हो गयी. मृत अपराधी की पहचान नगर के कालीबाग निवासी संजय साह के रूप में हुई है. वहीं योगापट्टी के हरेंद्र चौधरी सहित तीन अपराधी ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी हैं. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, बैरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार नगर के लालबाजार निवासी एवं मीना बाजार में किराना के थोक व्यवसायी मुन्ना प्रसाद रविवार को बैरिया प्रखंड के पखनाहा व पूजहां से बकाये की वसूली कर अपनी पल्सर बाइक से वापस आ रहे थे. जैसे ही किराना व्यवसायी पूजहा बेतिया मार्ग में निमुईया कुंड के समीप पहुंचे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. रुपयों से भरा बैग व बाइक छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मारी जो कनपटी को छूकर निकल गयी. इसके बाद अपराधी बैग में रखा गया पांच लाख रुपया व बाइक लेकर फरार हो गये.
इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल सहित बैरिया व श्रीनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तबतक ग्रामीणों ने विभिन्न जगहों से चार अपराधियों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया था. इस बीच पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लूटी गयी व्यवसायी की बाइक व पांच लाख रुपये बरामद कर लिया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जख्मी व्यवसायी व अपराधियों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मृत अपराधी के शव को भी पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है.