रेल यात्रा के दौरान नहीं खाएं किसी का दिया

जागरुकता अभियान : रेलवे ने नुक्कड़ नाटक कर दिया संदेश बेतिया/नरकटियागंज : मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर लगातार बढ़ रही नशाखुरानी को रोकने व नशाखुरानी गिरोह से यात्रियों को जागरूक करने को लेकर बेतिया व नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को दोनों स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:43 AM
जागरुकता अभियान : रेलवे ने नुक्कड़ नाटक कर दिया संदेश
बेतिया/नरकटियागंज : मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर लगातार बढ़ रही नशाखुरानी को रोकने व नशाखुरानी गिरोह से यात्रियों को जागरूक करने को लेकर बेतिया व नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा बुधवार को दोनों स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर यात्राियों को रेलवे फाटक, ट्रेन में आगजनी व यात्रा के दौरान अपराधियों स बचने की जानकारी दी गयी.
मौके पर स्टेशन अधीक्षक बच्च राम, समस्तीपुर मंडल से आये सुरेंद्र प्रसाद, एसके सिन्हा, दिवाकर झा वहीं कलाकार रवि रंजन, ओम प्रकाश, राजीव, गंगा पासवान, अमित कुमार, अवधेश आदि शामिल थे. नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे समपार फाटकों समेत रेल परिक्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से रेल संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग ने बुधवार को स्टेशन परिसर में नाटक किया़ समस्तीपुर मंडल के संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था हमराही के कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से बताया कि किस प्रकार चलती ट्रेन से उतरना, पायदान पर लटक कर चलना तथा रेलवे गुमटी बंद रहने के बावजूद इसे पार करना खतरनाक साबित हो सकता है़
कलाकारों ने नाटक के माध्यम से हीं उपस्थित रेल यात्राियों को बताया कि अनजान एवं अपरिचित व्यक्ति के हाथ से बिस्कुट,चाय या अन्य खाद्य पदार्थो का सेवन करने से न केवल उनके जान पर बन सकती है बल्कि उनकी संपत्ति भी लूटी जा सकती है़ इस अवसर पर रेलवे के मुख्य संरक्षा निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद,स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, मुख्य क्रू नियंत्रक राम बाबू राय एवं रेलवे के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version