दबोचा गया लुटेरों का सरगना
कार्रवाई : एक किलो चरस व नकद बरामद, डिक्की तोड़ उड़ाता था रुपये मझौलिया/सरिसवा : एक किलो चरस व डिक्की तोड़ उड़ाये गये 36.7 हजार रुपया के साथ सरगना किशोरी यादव को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. सरगना किशोरी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप से एक बाइक साथ गिरफ्तार किया.तलाशी […]
कार्रवाई : एक किलो चरस व नकद बरामद, डिक्की तोड़ उड़ाता था रुपये
मझौलिया/सरिसवा : एक किलो चरस व डिक्की तोड़ उड़ाये गये 36.7 हजार रुपया के साथ सरगना किशोरी यादव को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
सरगना किशोरी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप से एक बाइक साथ गिरफ्तार किया.तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी डिक्की से एक किलो चरस व डिक्की तोड़ कर चोरी की गयी रुपयों का बंडल मिला. चरस की कीमत दस लाख रुपया आंकी जा रही है. मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सरगना बंगाल के जलपाई गुड़ी का रहने वाला है. जो फिलहाल कटिहार जिले के रतवारा थाना क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाया था.
डिक्की तोड़ने कर रुपया चुराने के साथ वह नेपाल से चरस तस्करी का भी काम करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की शाम पंजाब नेशनल बैंक के समीप से चैलाभार निवासी नरेंद्र कुमार सिंह के बाइक डिक्की तोड़ कर 45 हजार रुपया उड़ा लिया गया था. पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली छापेमारी तेज कर दी गयी.
इस दौरान रेलवे स्टेशन चौक के समीप किशोरी पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा. जिसके पास तलाशी के दौरान 36.7 हजार रुपया व एक किलो चरस जब्त की गयी. पूछताछ में डिक्की तोड़ने की बात उसने स्वीकार किया है.