दखल-दहानी : परचाधारी को कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी
योगापट्टी : ऑपरेशन दखल दहानी को लेकर शुक्रवार को भवानीपुर गांव में परचा धारी व कब्जाधारी लोग आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से जम कर लाठी-पट्ठा चली.
इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हल्की- फुल्की चोट भी आयी. प्रशासन ने जब स्थिति को बिगड़ते देखा तो ऑपरेशन दखल दहानी का प्रोग्राम स्थगित कर दिया. तब जाकर कब्जाधारियों का आक्रोश शांत हुआ. एसडीएम सुनील कुमार व सीओ मीर ऐनुल हक समेत आधा दर्जन पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद थे.
एसडीएम सुनील कुमार पहले काफी देर कब्जा धारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.लेकिन वे जमीन से हटने की बात नहीं मानने को तैयार हुए. प्रशासन को अंतत: वापस लौटना पड़ा.
क्या है मामला
भवानीपुर गांव में आम गैर मजरुआ जमीन का परचा 40 परचाधारियों के बीच चार वर्ष पहले दी गई थी. चार साल से परचा धारी उक्त भूमि का लगान दे रहे थे.
लेकिन उनका कब्जा उस जमीन नहीं था. ऑपरेशन दखल दहानी के तहत परचाधारियों को प्रशासन कब्जा दिलाने शुक्रवार को पहुंची. लेकिन उस जमीन पहले से ही गांव के करीब 20-25 लोगों का कब्जा था. जिन लोगों का कब्जा उस भूमि पर हैं उनकी ही जमीन इस गैर मजरूआ जमीन के पीछे खतियानी जमीन है. जिसके चलते वे लोग इस भूमि परचा धारियों का कब्जा नहीं होने देना चाहते है.
