Bihar News: आयरन की गोली खाकर 32 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, पांच की हालत खराब, किए गए रेफर
बगहा के एक सरकारी स्कूल में आयरन की गोली खाने से 32 स्कूली बच्चों की तबीयत अचानक से खबार हो गई. सभी को तत्काल स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां से पांच बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने अस्पताल में हंगामा भी किया.
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के डैनमरवा पंचायत के मध्य विद्यालय मुंडेरा में शनिवार को मिड डे मील के बाद आयरन की गोली खाने से 60 में से 32 बच्चों को चक्कर आने और बेहोशी की शिकायत हुई. सभी को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. जिसमें से पांच की हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस घटना से अभिभावकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही.
रोते-बिलखते परिजनों का आना-जाना लगा रहा
स्थानीय अस्पताल में जैसे ही बीमार बच्चे पहुंचने लगे, उनके माता-पिता रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंचने लगे. इस भीड़ के कारण डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने में दिक्कतें आने लगीं. वहीं भीषण गर्मी के कारण सभी पसीने से तरबतर हो गए, हालात बेकाबू होते देख पुलिस को भी अपने वाहन से बच्चों को मंगाना पड़ा.
मौके पर मौजूद रहे पदाधिकारी
स्थिति गंभीर देखकर मौके पर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, थानाध्यक्ष ललन कुमार, अंचलाधिकारी वेद प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार लगातार गतिविधि पर नजर रखे रहे.
Also Read: झारखंड चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की बैठक, 11 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है जेडीयू
अभिभावकों के दबाव में चिकित्सक रहे परेशान
बच्चों के बेहोश होने की हालत में स्थानीय पीएचसी में मौजूद अभिभावक बेचैन हो गए. नतीजा वे बार-बार बच्चों को देखकर चिकित्सक को अनाप शनाप भी बोलने लगे. इस वजह से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. डीएस आर्या, डॉ. एमडी काजिम आदि परेशान हो गए.
क्या बोले पीएचसी प्रभारी
इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण प्रभारी ने बताया कि पीएचसी पहुंचे सभी बच्चों का इलाज किया गया है. इनमें से लगभग पांच बच्चों को निजी एंबुलेंस से सदर अस्पताल बेतिया रेफर किया गया है. शेष बच्चों की हालत काबू में है.