तीन डॉक्टरों से स्पष्टीकरण दो का स्थानांतरण
बेतिया : कार्यो में लापरवाही बरतना योगापट्टी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को महंगा पड़ा है. सिविल सजर्न डा. गोपाल कृष्ण ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब की है. जिन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है उनमें डॉ. सुधीर कुमार, डा. संजय कुमार व डा. असदुल्ला हसन का नाम शामिल […]
बेतिया : कार्यो में लापरवाही बरतना योगापट्टी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को महंगा पड़ा है. सिविल सजर्न डा. गोपाल कृष्ण ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब की है. जिन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है उनमें डॉ. सुधीर कुमार, डा. संजय कुमार व डा. असदुल्ला हसन का नाम शामिल है.
सीएस ने कहा कि स्पष्टीकरण संतोष प्रद नहीं हुआ तो तीनों चिकित्सकों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी. वहीं योगापट्टी पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डा. सुधीर कुमार का स्थानांतरण गौनाहा पीएचसी और मैनाटांड पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डा. कमरूल जमा का स्थानांतरण गौनाहा पीएचसी में कर दिया गया है. स्थानांतरित चिकित्सकों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया गया है.