17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही नंबर की दो बसें जब्त

बेतियाः परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर परिचालन कर रहे एक ही नंबर की दो बसों को लौरिया में जब्त किया गया है. जानकारी देते हुए जिला मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में लौरिया के पास बस संख्या बीआर 06 पी-3110 को रोका गया एवं कागजातों की […]

बेतियाः परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर परिचालन कर रहे एक ही नंबर की दो बसों को लौरिया में जब्त किया गया है. जानकारी देते हुए जिला मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में लौरिया के पास बस संख्या बीआर 06 पी-3110 को रोका गया एवं कागजातों की मांग की गयी. लेकिन चालक के वापस नहीं आने पर शक हुआ. इस पर सिपाही को भेजा गया तो पता चला कि बस के सभी स्टाफ मौके से फरार हैं.

वहीं जांच के ही क्रम में रामनगर से लौरिया के तरफ आ रही आनंद ट्रेवल्स की बस का नंबर जब्त बस के ही मिला. उसे भी जब्त करते हुए लौरिया थाना को सुपुर्द कर दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि जब्त बस के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. साथ ही डीएम के जनता दरबार में भी शिकायत प्राप्त हुई थी. इस पर एमवीआई को बसों के बारे में जांच करने का आदेश दिया गया. जो बुधवार की सुबह में दोनों बसों को लौरिया थाना को जब्त कर सुपुर्द कर दिया.

डीटीओ ने बताया कि कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है. फर्जी पाये जाने पर बिना देर किये हुए संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर सूत्रों पर यकीन करें तो जिन दो बसों को एमवीआई ने जब्त किया है. उसमें एक बस का नंबर दूसरा है. जिस पर परिवहन विभाग का लाखों रुपयों कर बकाया होने के कारण नंबर बदल कर अवैध तरीके से परिचालन किया जा रहा था. सबसे हैरत की बात तो यह हैं कि जब्त बस में से एक बस रामनगर से बेतिया के लिए रोज आती जाती थी. लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें