17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक के कटाव रोकने के होंगे उपाय

बेतिया/नौतनः राज्य सरकार के आलाधिकारियों की टीम बुधवार को गंडक से हो रहे कटाव के निरीक्षण के लिये नौतन के मंगलपुर बरियारपुर गांव पहुंची. आलाधिकारियों की टीम ने गंडक के कटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत ने कहा कि गंडक के […]

बेतिया/नौतनः राज्य सरकार के आलाधिकारियों की टीम बुधवार को गंडक से हो रहे कटाव के निरीक्षण के लिये नौतन के मंगलपुर बरियारपुर गांव पहुंची. आलाधिकारियों की टीम ने गंडक के कटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत ने कहा कि गंडक के कटाव को हर हाल में रोका जायेगा. उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी कार्य शीघ्र शुरू कराया जायेगा.

यहां बता दें कि नौतन विधायक डा. मनोरमा प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर नौतन के बरियारपुर में हो रहे कटाव की जानकारी दी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया था क्षेत्र में किसी स्तर पर कटाव निरोधी कार्य नहीं हो रहे हैं. इसकी वजह से गंडक का कटाव गोपालगंज मंगलपुर पथ के करीब एक किलोमीटर तक हो चुका है. यह गंडक पथ के काफी करीब आ चुका है. इस कटाव को शीघ्र नहीं रोका गया तो पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के कई पंचायत जलमग्न हो जायेंगे. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के बाद राज्य सरकार के की टीम ने बुधवार को कटाव क्षेत्र का जायजा लिया. पटना से आयी टीम में पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के साथ जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिन्हा, संजीव हंस, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ आदि कई आलाधिकारी शामिल थे. इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीधर सी., सदर एसडीओ रामाशंकर, विधायक डा. मनोरमा प्रसाद, सीओ सरंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज मोहन, जगदीशपुर थानाध्यक्ष शिवमुनी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें