सरकारी फाइल गायब होने पर भिड़े पार्षद व समिति सदस्य

अनदेखी : नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर उठा सवाल बेतिया : नप कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा का आवास बुधवार की रात रणक्षेत्र बन गया था. पार्षद अभिषेक पांडेय व नप लेखा समिति के सदस्य आपस में भिड़ गये. बात काफी बढ़ गयी. पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर ने बताया कि उस वक्त नप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 3:37 AM
अनदेखी : नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर उठा सवाल
बेतिया : नप कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा का आवास बुधवार की रात रणक्षेत्र बन गया था. पार्षद अभिषेक पांडेय व नप लेखा समिति के सदस्य आपस में भिड़ गये. बात काफी बढ़ गयी. पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर ने बताया कि उस वक्त नप उपसभापति के पुत्र मो. एनाम, पार्षद पति सह मजदूर संघ के नेता विनय बागी, पूर्व नप सभापति के पुत्र छोटे सिंह आदि उपस्थित थे.
सभी लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. भिड़ंत स्टांप डय़ूटी योजना की फाइल गुम होने को लेकर हुई. सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि इस घटना के बारे में कुछ सूचना मिली है.
विशेष जानकारी नहीं है. वहीं नप इओ से संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.
सनहा तक पहुंची बात
योजना की फाइल की गुमशुदगी को लेकर मामला नगर थाने तक पहुंच गया. लेकिन अभी तक इस मामले में सनहा दर्ज नहीं किया गया है.
नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है. थाना में आवेदन नहीं आने के कारण सनहा दर्ज नहीं की गयी है.
क्या है मामला
स्टांप डय़ूटी योजना की फाइल पार्षद अभिषेक के एक संबंधी के नाम पर है. यह योजना पूर्ण हो गयी है और चेक काटने के लिए यह फाइल नप इओ के पास गयी थी. लेकिन फाइल उनके पास नहीं पहुंची. इसको लेकर पार्षद अभिषेक नप इओ के आवास पर पहुंचे. जहां पहले से उपस्थित लेखा समिति सदस्य प्रलय नाथ तिवारी से बकझक शुरू हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्षद इतने गुस्सा में थे कि दोनों के बीच काफी उलटी-सीधी बात भी हुई.

Next Article

Exit mobile version