Advertisement
अलबेंडाजोल की गोली खाने से दो छात्राएं बेहोश
सेमरा : प्रखंड एक के प्राथमिक विद्यालय भैरोगंज उर्दू कन्या में शनिवार को अलबेंडाजोल की गोली खाने से दो छात्राएं बेहोश हो गयीं. दोनों छात्राओं का पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने पर शाम में उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहां इलाजरत छात्राओं की हालत […]
सेमरा : प्रखंड एक के प्राथमिक विद्यालय भैरोगंज उर्दू कन्या में शनिवार को अलबेंडाजोल की गोली खाने से दो छात्राएं बेहोश हो गयीं. दोनों छात्राओं का पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने पर शाम में उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहां इलाजरत छात्राओं की हालत में सुधार है.
रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवचंद्र भगत ने बताया कि बेहोश दोनों छात्राओं की हालत में सुधार है. दोनों छात्राएं पूरी तरह से होश में आ गयी हैं. चिकित्सक का मानना है कि अलबेंडाजोल का टेस्ट इन छात्राओं को अच्छा नहीं लगा था. इस वजह से दोनों छात्राएं मनोवैज्ञानिक ढंग से बीमार हो गयी थी. इनकी सेहत पर गोली का कोई असर नहीं है. दोनों छात्राएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी गयी है.
संकुल समन्वयक शंभुनाथ राम ने बताया कि विद्यालय के करीब एक सौ बच्चों को दवा खिलायी गयी थी. इसमें दो छात्राएं बेहोश हो गयी. गोली खिलाने के पूर्व बरती जाने वाली सावधानी का पालन भी हुआ था. प्रधानाध्यापक रमेश उपाध्याय ने बताया कि दूसरी वर्ग की छात्र रेहाना खातून (पिता मुन्ना मिया) एवं पांचवीं कक्षा की छात्र मिन्नत खातून (पिता मो. अली) दवा खाने के करीब एक घंटे के बाद बेहोश हो गयी थीं. दोनों छात्राएं भैरोगंज बाजार की रहने वाली हैं. हालांकि दवा खिलाने के पूर्व विद्यालय में एमडीएम बना था. दिन के 12 बजे सभी बच्चों को एमडीएम खिलाया गया. करीब 1:45 बजे सभी छात्रों को बारी-बारी से अलबेंडाजोल की गोली दी गयी. उसके बाद हीं इन दोनों छात्राओं की तबीयत खराब हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement