ग्रामीणों क्षेत्रों में भी ईद का उत्साह
चनपटियाः ईद का त्योहार पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुसलमान भाई ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकवाद दिये. इस अवसर पर एक-दूसरे के घर जाकर सेवई खायी. इस त्योहार में हिंदुओं ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिये. इससे आपसी सौहार्द एवं भाइचारे का […]
चनपटियाः ईद का त्योहार पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुसलमान भाई ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकवाद दिये. इस अवसर पर एक-दूसरे के घर जाकर सेवई खायी. इस त्योहार में हिंदुओं ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिये. इससे आपसी सौहार्द एवं भाइचारे का नजारा दिखा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी शोभा रानी, थानाध्यक्ष इरशाद आलम, नप अध्यक्ष कौशल्या देवी, उपाध्यक्ष म नसरुद्दीन, ध्रुव जायसवाल, लोजपा नेता कुदुश कुरैशी आदि ने क्षेत्र के लोगों को ईद के पर्व को आपसी भाइचारे एवं शांति पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मुबारकवाद दिया. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार, पूरे प्रखंड में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मजहबी मतभेद मिट गये. सभी एक दूसरे के गले मिल बधाई देते दिखे. थानाध्यक्ष मनोज मोहन सहित कई अधिकारी ईद के अवसर पर एक दूसरे को बधाई देते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिये धन्यवाद दिये.
योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, पूरे प्रखंड क्षेत्र में ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार, पूरे दिन शांतिपूर्ण माहौल व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का त्योहार मना. इस दौरान थाना के देवराज सहित कई इलाकों में ईद की धूम मची रहीं. सभी एक दूसरे को बधाई देते रहे. सिकटात्नप्रखंड में ईद हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मुसलमान भाइयों ने मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद भी दी. कई जगहों पर मेला का आयोजन भी किया गया. जहां बच्चों ने मेला का भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. सिकटा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बलथर के सुभाष कुमार सिंह, कंगली के मुकेश कुमार, सअनि दयानंद प्रसाद, नवल किशोर कुमार सिंह, गोपालपुर के शेषनाथ प्रसाद आदि सदल बल सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.
सरिसवा, मझौलिया प्रखंड में ईद हर्षोल्लास के बीच मनाया. एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी गयी. मिठाइयां व सेवई खिलायी गयी. खास कर बच्चों में ईद की खुशी दिखी. सेमरा मदरसा, जाैकटिया, परस पकड़ी, गढ़वा, बढ़इया टोला, बथना आदि जगहों पर मसजिदों में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा की. कई जगहों पर ईद के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. इधर, थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी संजीव रंजन समेत तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए थे. नरकटियागंजत्नशुक्रवार को ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही मुसलिम भाई ईदगाह व मसजिदों में नमाज के लिए पहुंचने लगे. लेकिन नमाज पढ़ने वालों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कुछ लोगों को ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ना पड़ा.
नमाज के बाद लोगों ने गले लग कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. एक दूसरे के घर ईद की बधाई देने पहुंचे, जहां इनका स्वागत सेवइ एवं मिठाइयों से किया गया. ईद की बधाई देने में हिंदू भाई भी पीछे नहीं रहें और वे भी मुसलिम भाइयों के घर पहुंचे. ईद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद रहा. वहीं नगर परिषद ने ईदगाह के पास साफ सफाई के साथ साथ सड़क पर पानी डलवाने का काम तत्परता से किया.
साठी-ईद मिलन समारोह के दौरान भेड़िहरवा पंचायत में पहुंचे सांसद बैद्यनाथ महतो ने ग्रामीणों को ईद पर कई सौगाते दी. इनमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व गांव के मसजिद से ईदगाह तक की सड़क का पीसीसी शामिल रहा. स्थानीय सरपंच शबनम खातून के आवास पर आयोजित मिलन समारोह में सांसद ने इसकी घोषणा की. मौके पर शेख कामरान, शत्रुघ्न प्रसाद, अनिल कुमार, सुभाष कुशवाहा, आदि मौजूद थे.