तेंदुए की 123 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
बगहा (प. चंपारण) : तेंदुए की हड्डी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 123 हड्डियां, बाल व नाखून बरामद किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, रवींद्र महतो पीपरा दोन का रहनेवाला है. वह अपनी बाइक से मंगलवार को दिन में हरनाटांड़ बाजार पहुंचा, जहां उसे देहरादून से आनेवाले लोगों को […]
बगहा (प. चंपारण) : तेंदुए की हड्डी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 123 हड्डियां, बाल व नाखून बरामद किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, रवींद्र महतो पीपरा दोन का रहनेवाला है. वह अपनी बाइक से मंगलवार को दिन में हरनाटांड़ बाजार पहुंचा, जहां उसे देहरादून से आनेवाले लोगों को तेंदुए की हड्डी, बाल व नाखून बेचना था.
हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हड्डी किस जानवर की है. यह फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा. इस वजह से जांच के लिए हड्डी को हैदराबाद भेजा जायेगा.
हड्डी की कीमत लाखों में : अगर जब्त हड्डी तेंदुए की है, तो इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत है. कई मामलों ये करोड़ों तक भी पहुंच जाती है. उनका कहना है कि भारत में इसका बाजार नहीं है. चीन में इनकी बिक्री होती है.