रंगदारी लेने आये शातिर कृष्णा के दो गुर्गे धराये
बेतिया : नगर के किराना व्यवसायी पूरन कुमार से रंगदारी लेने आये शातिर कृष्णा सिंह के दो सहयोगियों को दबोच लिया गया. दोनों को सागर पोखरा के समीप लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा. इस दौरान लोगों ने उनकी जमकर पिटायी कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को छुड़ा कर थाना ले […]
बेतिया : नगर के किराना व्यवसायी पूरन कुमार से रंगदारी लेने आये शातिर कृष्णा सिंह के दो सहयोगियों को दबोच लिया गया. दोनों को सागर पोखरा के समीप लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा. इस दौरान लोगों ने उनकी जमकर पिटायी कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को छुड़ा कर थाना ले गयी.
नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी मोतिहारी जेल में बंद कृष्णा सिंह के सहयोगी हैं. दोनों अपराधियों की पहचान आइटीआइ निवासी हिंमाशु कुमार राय व नवरंगा बाग निवासी कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. दोनों किराना व्यवसायी पूरन कुमार से दो लाख रुपये की रंगदारी लेने आये थे.
पुलिस ने बिछाया जाल
रंगदारी के कॉल के बाद पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए योजना बनायी. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि व्यवसायी व अपराधी के कॉल सर्विलांस पर लिये गये. व्यवसायी को रंगदारी के लिए जगह व समय पुलिस ने ही तय किया था, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.
योजना के तहत इसके लिए सागर पोखरा चौक निर्धारित किया गया था. जहां फोन पर हुई बातचीत के आधार पर व्यवसायी पैसे लेकर पहुंचा था. पुलिस पहले से वहां सादा लिबास में तैनात थी. इसी बीच दो युवक बाइक पर सवार हो कर आये व रंगदारी की डिलेवरी मांगी. व्यवसायी ने शोर मचाया और स्थानीय लोग टूट पड़े.