11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार में मारा गया शातिर मनोज मिश्र

बेतिया/मझौलिया : पूर्वी चंपारण जिले का शातिर अपराधी मनोज मिश्र गैंगवार में मारा गया है. उसकी हत्या करमवा पंचायत के मनियारी टोला मुख्य पथ पर शुक्रवार रात कर दी गयी. मनोज को सिर में पीछे से गोली लगी थी. पुलिस ने मौके से एक नयी अपाची बाइक, मोबाइल व एक कपड़ा भरा पॉलीथिन भी बरामद […]

बेतिया/मझौलिया : पूर्वी चंपारण जिले का शातिर अपराधी मनोज मिश्र गैंगवार में मारा गया है. उसकी हत्या करमवा पंचायत के मनियारी टोला मुख्य पथ पर शुक्रवार रात कर दी गयी. मनोज को सिर में पीछे से गोली लगी थी. पुलिस ने मौके से एक नयी अपाची बाइक, मोबाइल व एक कपड़ा भरा पॉलीथिन भी बरामद किया है. मनोज पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव का रहने वाला था. शव की पहचान उसके छोटे भाई शत्रुघ्न मिश्र ने की.
इधर, घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, अरेराज डीएसपी नुरुल होदा, मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार व पहाड़पुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये. पश्चिम चंपारण क्षेत्र में घटना होने के कारण मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
बताया जाता है कि करमवा पंचायत के मनियारी टोला के मुख्य पथ में ईंट सोलिंग पर मनोज का शव पड़ा था. शौच करने गयी महिलाओं ने शव को देखा. फिर गांव में इसकी सूचना दी. इसके बाद आस-पास के लोग जमा हो गये. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि गैंगवार में ही मनोज की हत्या हुई है. घटना की छानबीन की जा रही है. शातिर मनोज पर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले में करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे.
बिना नंबर की थी अपाची बाइक
मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मनोज के शव से लगभग 200 गज की दूरी पर एक उजले रंग बाइक मिली. बाइक अपाची थी, जिस पर कोई नंबर नहीं था.
लेडिज कपड़ों से भरा था पॉलीथिन
शव के पास से रामगढ़वा बाजार के पंकज मार्केट स्थित बिंदा वस्त्रलय का एक पॉलीथिन बैग भी पुलिस ने बरामद किया है. बैग में दो सेट लेडिज कपड़े व नया मोबाइल सेट का डिब्बा मिला.
शातिर राममूर्ति राव की हत्या से चर्चा में आया था मनोज
मनोज मिश्र ने बैरिया के लौकरिया निवासी राममूर्ति राव की हत्या कर 2003 में अपराध जगत में कदम रखा. उसके बाद उसने मझौलिया के दुधा गांव निवासी हार्डवेयर व्यवसायी मुन्ना सिंह की गुलाबबाग बेतिया में गोली मार हत्या कर दी. उसके बाद अपराध जगत में अपना सिक्का जमाना शुरू किया. बताया जाता है कि 2010 में पूर्वी चंपारण के भाजा छपरा निवासी मुकेश पांडेय की भी हत्या में वह शामिल रहा. इसी दौरान 2013 में पहाड़पुर प्रखंड प्रमुख के पुत्र से रंगदारी की भी मांग की.
पूर्व मुखिया की हत्या में भी था शामिल
मझौलिया थाना के अहवर शेख पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहिर साह की भी हत्या में उसका हाथ था. उसने दशहरा के दौरान अहवर चौक पर दिनदहाड़े एके-47 से हत्या कर दी थी. घटना की छानबीन में पुलिस ने मनोज की संलिप्ता उजागर की थी. इधर हाल के दिनों में पहाड़पुर थाना के मखनिया टोला में अपराधियों ने मनोज मिश्र पर गोलियां चलायी थी, जिसमें वह घायल हो गया था.
हाल ही में जेल से छूटा था
शातिर मनोज मिश्र पिछले साल से मोतिहारी मंडल कारा में बंद था. बताया जाता है कि दस दिनों के अंदर ही वह जेल से बाहर निकला था. मोतिहारी जेल में बंद रहने के दौरान भी उसने कई लोगों से फोन पर रंगदारी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें