लाखों की लकड़ियां जब्त

अलग-अलग जगहों से कई गिरफ्तार बगहा/हरनाटांड : होली की पूर्व रात्रि वन कर्मियों ने ढाडी गांव में गश्ती के दौरान छापेमारी कर नौ शीशम की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वनपाल भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन अपराधी वन कक्ष संख्या- एम 28 में अवैध पातन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:11 AM
अलग-अलग जगहों से कई गिरफ्तार
बगहा/हरनाटांड : होली की पूर्व रात्रि वन कर्मियों ने ढाडी गांव में गश्ती के दौरान छापेमारी कर नौ शीशम की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वनपाल भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन अपराधी वन कक्ष संख्या- एम 28 में अवैध पातन कर शीशम की गुल्ली को ले जाने के फिराक में है.
वन कर्मियों ने छापेमारी कर पिकअप गाड़ी पर लदे नौ शीशम की गुल्ली के साथ एक वन अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वन अपराधी वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा निवासी गोविंद कुमार है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी अभियान में वनपाल भुवनेश्वर प्रसाद, वनरक्षी नगीना सिंह, टाइगर टेकर गोरख राम, शेषनाथ कुशवाहा, अमर महतो, गणोश चौरसिया आदि वन कर्मी शामिल थे.
जाल व सूअर के साथ वन अपराधी गिरफ्तार
वाल्मीकिनगर. शुक्रवार की रात वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वन कर्मियों ने छापेमारी कर जाल और जंगली सूअर के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया.
वनपाल भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि वन कक्षसंख्या- एम 23 में छापेमारी कर जाल और जंगली सूअर के साथ नेपाल के सुसता गांव निवासी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. यह जंगली सूअर का शिकार कर नदी के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में था. वन अपराधी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान में वनपाल भुवनेश्वर प्रसाद, वनरक्षी नगीना सिंह, गणोश चौरसिया, गोरख राम, शेषनाथ कुशवाहा, पुरन बहादुर, राजू यादव आदि वन कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version