होलिका दहन को ले हुए विवाद में पत्थरबाजी
बैरिया : होलिका दहन के विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दुबवलिया व लक्ष्मीपुर गांव के ग्रामीण आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग के साथ मामला शांत करने पहुंचे नौतन थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी भी जख्मी हो गये. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही […]
बैरिया : होलिका दहन के विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दुबवलिया व लक्ष्मीपुर गांव के ग्रामीण आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग के साथ मामला शांत करने पहुंचे नौतन थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी भी जख्मी हो गये.
इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही बैरिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी. नौतन व बैरिया थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत कर उग्र लोगों को शांत कराया. बैरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि होलिका दहन को लेकर नौतन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर व बैरिया के दुबवलिया के लोगों के बीच गुरुवार से ही विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि दुबवलिया गांव के युवकों ने होलिका दहन के लिए बांस लगाया था. जिसे लक्ष्मीपुर के कुछ युवकों ने तोड़ दिया. जिस पर दोनों गांव के बीच तनाव की स्थिति हो गयी. मामला शांत करा लिया गया है. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल दुबवलिया की युवती ममता कुमारी (18) को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, दोनों गांव के लोगों ने इस घटना को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.