मैनाटांड़ में एसएसबी व तस्करों में झड़प
मैनाटांड़ (बेतिया) : खम्हियां गांव से तस्करी के खाद्यान्न भरे ट्रैक्टर–ट्रॉली को नेपाल भेजे जाने के क्रम में जब्त किये जाने पर एसएसबी की तस्करों से झड़प हो गयी. मामले में एसएसबी ने इनारवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनारवा बीओपी के इंस्पेक्टर सुरेश पट्टीदार ने इनारवा थाना में थाना कांड संख्या 57/13 […]
मैनाटांड़ (बेतिया) : खम्हियां गांव से तस्करी के खाद्यान्न भरे ट्रैक्टर–ट्रॉली को नेपाल भेजे जाने के क्रम में जब्त किये जाने पर एसएसबी की तस्करों से झड़प हो गयी. मामले में एसएसबी ने इनारवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इनारवा बीओपी के इंस्पेक्टर सुरेश पट्टीदार ने इनारवा थाना में थाना कांड संख्या 57/13 भादवि 353, 307, 506, 147, 148, 323, 341 के तहत कांड अंकित करा खम्हिया निवासी लालू गद्दी सहित तीन व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि खाद्यान्न से भरे ट्रैक्टर–ट्रॉली को खम्हीया के रास्ते नेपाल भेजा जा रहा था. तभी पेट्रोलिंग में निकली एसएसबी ने वाहन को रोकना चाहा. उसी दौरान आरोपितों द्वारा जवानों को जान से मारने की कोशिश की गई. साथ ही जवानों के हथियार छिनने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई. इधर इनारवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बिकाऊ राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.