अब सीयूजी मोबाइल पर मिलेंगी एएनएम
बेतिया : स्वास्थ्य सुविधाओं को आयाम देने वाली एएनएम अब सीयूजी(कवर अंडर ग्रुप)मोबाइल पर उपलब्ध होंगी. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से एएनएम को सिम कार्ड मुहैया कराने की तैयारी है. सप्ताह के भीतर ही जिले की 753 एएनएम सीयूजी मोबाइल से लैस हो जायेंगी . सिम कार्ड की खेप जिले को राज्य स्वास्थ्य समिति […]
बेतिया : स्वास्थ्य सुविधाओं को आयाम देने वाली एएनएम अब सीयूजी(कवर अंडर ग्रुप)मोबाइल पर उपलब्ध होंगी. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से एएनएम को सिम कार्ड मुहैया कराने की तैयारी है. सप्ताह के भीतर ही जिले की 753 एएनएम सीयूजी मोबाइल से लैस हो जायेंगी . सिम कार्ड की खेप जिले को राज्य स्वास्थ्य समिति से मिल चुकी है. विभागीय कर्मी इसे प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजने की तैयारी में जुटे हैं.
क्या है सीयूजी
सीयूजी(कवर्ड अंडर ग्रुप) के फोन पर आपस में बात करने का कोई शुल्क नहीं लगता है. यह सुविधा इसलिए दी जाती है, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान निर्बाध रूप से हो सके. इस नंबर को किसी भी स्थिति में बंद नहीं किया जा सकता है.
मुफ्त कर सकेंगी बातें
सीयूजी मोबाइल से एएनएम अब बीएसएनएल नेटवर्क पर मुफ्त बातें कर सकेंगी. प्रखंड और जिले पर तैनात हेल्थ अफसरों से इस मोबाइल के जरिये बात करने पर भी मुफ्त सुविधा का लाभ मिलेगा. एएनएम को मुफ्त कॉल की यह सुविधा हर माह मिलेगी.