मनुआपुल के मौजे गुरवलिया गांव की घटना

बेतिया : मनुआपुल थाना के मौजे गुरवरिया गांव में एक युवक ने घर बुला कर दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आलिम अंसारी के छोटे पुत्र इम्तेयाज अंसारी के रूप में हुई है. घटना रविवार देर रात की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इम्तेयाज को सदर अस्पताल एमजेके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:42 AM
बेतिया : मनुआपुल थाना के मौजे गुरवरिया गांव में एक युवक ने घर बुला कर दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आलिम अंसारी के छोटे पुत्र इम्तेयाज अंसारी के रूप में हुई है. घटना रविवार देर रात की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इम्तेयाज को सदर अस्पताल एमजेके में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हत्या से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मृतक के पिता ने गांव के ही इम्तेयाज के मित्र अख्तर अंसारी, उसके पिता हारून अंसारी, भाई अकबर अंसारी, बैदुल्लाह अंसारी, बबुन अंसारी सहित चार अज्ञात लोगों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में दोनों परिवारों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था. मामले की जांच प्रेम-प्रसंग से लेकर अन्य बातों को ध्यान में रख कर की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, अख्तर अंसारी बरात में नाच दिखाने के बहाने मित्र इम्तेयाज अंसारी को देर शाम अपने साथ घर ले गया. वहां घर में बंधक बना कर घंटों लोहे की रड से पीटते रहे. पिटाई पर इम्तेयाज चीखने-चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुन कर ग्रामीणों ने पुलिस व उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही इम्तेयाज के जख्मी हालत में छोड़ कर अख्तर के घर के सभी सदस्य फरार हो गये. इम्तेयाज को गंभीर स्थिति में पुलिस ने एमजेके सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां देर रात दो बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version