नामांकन में धांधली

गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश को लेकर जमकर धांधली की गयी थी. कॉलेज प्रशासन ने सामान्य वर्ग की एक, पिछड़ा वर्ग की दो समेत आरक्षित वर्ग की 10 सीटों पर पांच-पांच नंबर घटा कर छात्रों का नामांकन लिया था. हालांकि प्राचार्य का कहना है कि इन 13 सीटों पर प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 2:19 AM
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश को लेकर जमकर धांधली की गयी थी. कॉलेज प्रशासन ने सामान्य वर्ग की एक, पिछड़ा वर्ग की दो समेत आरक्षित वर्ग की 10 सीटों पर पांच-पांच नंबर घटा कर छात्रों का नामांकन लिया था. हालांकि प्राचार्य का कहना है कि इन 13 सीटों पर प्रवेश उन्होंने बिहार सरकार के आदेश पर लिया था. सरकार ने ही नंबर घटा कर नामांकन करने के आदेश दिये थे.
बेतिया : भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआइ) ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 54 छात्रों का नामांकन गलत पाया है. इसमें से 13 छात्र गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के हैं.
एमसीआइ ने पाया है कि बेतिया मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2014-15 में आरक्षित और सामान्य वर्ग के इन 13 छात्रों का प्रवेश न्यूनतम अंक से भी कम अंक पर लिया गया था.
लिहाजा एमसीआइ ने इन छात्रों के नामांकन रद करने की सिफारिश की है.
क्या है प्रवेश का मानक
बिहार के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आधार है. 12वीं के पीसीबी(भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान) में 50 फीसदी(आरक्षित वर्ग के 40 प्रतिशत) नंबर पाने वाले छात्र इस संयुक्त परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस संयुक्त परीक्षा में 50 प्रतिशत नंबर पाने वाले छात्र का ही नामांकन मेडिकल कॉलेज में हो सकता है. आरक्षित वर्ग को दस फीसदी की छूट दी गयी है.
इनका नामांकन गलत
इशिका भारद्वाज, शगुन राज, सफी अहमद, सौरव कन्नौजिया, शिवशंकर राज, ज्योति लाल राम, अभिषेक कुमार, बिंदू कुमारी, सूरज कुमार, सिमरन रानी, रमन कुमार, सुरभि शालिनी, सोनी गरिमा का नामांकन एमसीआइ ने गलत पाया है.

Next Article

Exit mobile version