Loading election data...

शांति बहाली के लिए वचनबद्ध

बेतियाः सद्भावना व शांति कायम करने के लिये शुक्रवार को नगर के द्वारदेवी चौक के समीप अधिवक्ता अरशद जमा के निवास पर दोनों गुटों के गणमान्य लोगों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता पो परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 4:20 AM

बेतियाः सद्भावना व शांति कायम करने के लिये शुक्रवार को नगर के द्वारदेवी चौक के समीप अधिवक्ता अरशद जमा के निवास पर दोनों गुटों के गणमान्य लोगों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता पो परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई.

बैठक के दौरान लोगों ने नागपंचमी के दिन नगर के जोड़ा इनार चौक व इलम राम चौक पर हुई हिंसक झड़प की घोर निंदा की. साथ ही आपसी सद्भाव व शहर में शांति बहाल करने के लिये संकल्प लिया गया.

बैठक में हुए निर्णय के अनुसार गणमान्य लोगों का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत से मिल कर नगर थाना कांड संख्या 517 एवं 518 के आरोपितों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह करेगी. शिष्टमंडल ने एसपी से किये अपने आग्रह में कहा कि जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें से अधिकांश निर्दोष हैं.

वहीं शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन से भी शहर में शांति बहाल करने के लिये दोनों गुटों को वचनवद्ध होने की बात कही. इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने एक पत्र सीएम को भी लिखा और दोनों मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह किया. बैठक में रामाशंकर प्रसाद गुप्ता, आनंद कुमार सिंह, शाहिल समीर, तारकेश्वर प्रसाद, तनजीर आलम, मो. मोकिन, इम्तेयाज अहमद, नौशाद जमा, अभिषेक गौतम, शीतल यादव, सफारत गद्दी, नथुनी कुमार, कैलाश पटेल, हरिनारायण प्रसाद, नीरज कुमार गुप्ता, अमरजीत गुप्ता, राजकुमार साह, उमेश कुमार, ध्रुवनारायण कुमार, गौरीशंकर साह, जयप्रकाश, प्रभु यादव, शंभु यादव, सफीक गद्दी, जटाशंकर यादव, नसीर गद्दी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version