8375 नियोजित शिक्षकों को जून तक का वेतन भुगतान
बेतियाः जिले के 8375 पंचायत/प्रखंड व नगर शिक्षकों के जून तक का वेतन बैंक को भेज दिया गया है. इनमें से अधिकांश शिक्षकों के खातों में वेतन की राशि अद्यतन हो चुकी है. जबकि कुछ शिक्षकों के वेतन की राशि अद्यतन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 15 अगस्त तक सभी नियोजित शिक्षकों का वेतन […]
बेतियाः जिले के 8375 पंचायत/प्रखंड व नगर शिक्षकों के जून तक का वेतन बैंक को भेज दिया गया है. इनमें से अधिकांश शिक्षकों के खातों में वेतन की राशि अद्यतन हो चुकी है. जबकि कुछ शिक्षकों के वेतन की राशि अद्यतन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
15 अगस्त तक सभी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के सरकार के फरमान के बाद इस कार्य में जुटे विभागीय पदाधिकारियों ने पांच दिन के भागीरथ प्रयास के बाद अंतत: सरकार के इस फरमान को तामील करने में सफलता प्राप्त कर ली है.
डीपीओ स्थापना विभा कुमारी ने बताया कि जिले के 315 पंचायत, 18 प्रखंड व 5 नगर निकायों सहित कुल 338 नियोजन इकाइयों के अधीन कार्य कर रहे 8375 नियोजित शिक्षकों के जून तक का वेतन भुगतान बैंक खातों के माध्यम से कर दिया गया है. कुल 8375 नियोजित शिक्षकों में 4401 पंचायत, 3767 प्रखंड व 207 नगर शिक्षक शामिल हैं.
डीपीओ ने बताया कि 15 अगस्त तक सभी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पांच दिनों तक विशेष शिविर लगाया गया था. इसमें जिले के सभी बीइओ के जिला मुख्यालय से बाहर जाने पर पाबंदी लगायी गयी थी. डीपीओ ने बताया कि हाई स्कूल के शिक्षकों के वेतन मद में अभी आवंटन प्राप्त नहीं हो सका है. आवंटन प्राप्त होते ही उनका भुगतान भी प्राथमिकता के आधार पर उनके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा.