जदयू कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कलेक्ट्रेट व प्रखंड कार्यालयों के समक्ष किया उपवास, कहा
बेतिया : केन्द्र सरकार का भूमि अधिग्रहण विधेयक 2015 किसानों के लिए काला कानून के सामन है. इस विधेयक को केंद्र सरकार जल्द से जल्द हटाये. अन्यथा जदयू के सिपाही इस कानून के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. उक्त बातें पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा ने कहीं.
वे शनिवार को समाहरणालय के समक्ष इस विधेयक के विरोध में आयोजित उपवास आंदोलन को संबोधित कर रहे थे. विधान पार्षद राजेश राम, जदयू के जिलाध्यक्ष डा़ एनएन शाही, अर्पणा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शिवरानी देवी, नंदकिशोर चौधरी, शंभु पांडेय, दीप सिंह दीपू, नीरज सोनी, विद्या सिंह पटेल, मनीष सिंह,शंभु शरण शुक्ल, अनिल झा, इंद्रासन बीन, सुरैया शहाब, राकेश गुप्ता, शंभु प्रसाद गुप्ता, केसरी नंदन मिश्र रामचंद्र प्रसाद, मो़ जहागीर आलम, विजय कुमार आदि ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक केंद्र सरकार जबरन थोपना चाहती है.
रामनगर. कार्यक्रम में प्रताप चंद काजी, भूपेंद्र तिवारी, नौसेर आलम, जितेंद्र पासवान, लालबाबू पटेल, एकबाल हुसैन, श्याम नारायण पांडेय, जावेद खां आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मधुबनी. उपवास पर बैठे कार्यकर्ताओं में प्रखंड प्रमुख मन्नू सिंह, निकू सिंह, मकबूल अहमद, शाह आलम, वीरेंद्र यादव, दीपक यादव, दूधनाथ कुशवाहा, रामशंकर पटेल, हरेंद्र गुप्ता, ब्रजेश सिंह आदि लोग शामिल थे.
ठकराहां. प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष श्हाबुदीन अंसारी, जदयू नेता बिकाउ मियां, अजीत सिंह, संतोष तिवारी, हैदर अली, अनिल कुशवाहा, मोहन राम, नुरुदीन धोबी, भीखम चौधरी, निजामुदीन अंसारी, अशोक अली आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
भितहां : शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विभव राय ने किया. बैठक में सुभान मियां, इमाम आजम, गुड्डू राम, रवींद्र गुप्ता, विशुन यादव, गुड्डू मियां, उमेश बीन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मझौलिया. उपवास कार्यक्रम में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ सिंह, महासचिव अरसद अली, मोहन कुअंर, प्रमोद ठाकुर, अनिल सिंह, रामेश्वर पांडेय, सरपंच मनोज प्रसाद, विनय कुमार सिंह, संतोष तिवारी, नागेंद्र साह, डा. नबी अहमद, सुदर्शन गिरि समेत सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे.
मैनाटांड़. उपवास में एकबाज शेख, राजेश प्रसाद, पटेल, शतेंद्र यादव, संजय कुमार, शैमुल होदा अंसारी, म. शहीम, फिरोज, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
नौतन : कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख श्रीकांत सिंह, रामरतन चौधरी, मुनीलाल पासवान, शिवनारायण प्रसाद, हरिचंद्र प्रसाद, देवेंद्र राव, मधु सिंह, शंभु नाथ कुशवाहा, तिलकधारी प्रसाद, गुलाबी देवी आदि ने संबोधित किया.
सिकटा : उपवास बैठने वाले में वसीम आलम, मधुसूदन पटेल, नंदकिशोर पंडित, न्यामुल हसन, संजीत पटेल, कासिम गद्दी, तबरेज आलम, संजीव कुंवर, जहांगीर आलम, सुमन वर्मा, हरिमोहन पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.
लौरिया: कन्हैया कुशवाहा, राटा दूबे, ध्रुव प्रसाद गुप्ता, राजेश प्रसाद, फुलबाना बेगम, जगरनाथ सिंह, म. जमील शेख, मनोज पटेल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को केंद्र सरकार चलाये जा रहे द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून को किसान विरोधी ठहराते हुए एक दिवसीय उपवास सह धरना दिया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी करते हुए भूमि अधिग्रहण कानून बिल पास करने के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. वहीं भागीरथी, जिला उपाध्यक्ष, अलखदेव पासवान, राजेश चौबे राम, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बिल वापस नहीं लेने पर चरण बद्धआंदोलन करने का निर्णय लिया. मौके पर उदय भान गुप्ता, पन्ना लाल साह, नौशाद आलम, दिनेश्वर यादव, पुर्णवासी मांझी, सकीना खातून आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन नशीम अख्तर ने की.