गन्ना लदा टेलर पलटने से राहगीर की मौत
रामनगर (बगहा) : नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में हरिनगर रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या-31 स्पेशल के समीप रविवार की दोपहर गन्ना लदा टेलर पलट गया. उसकी चपेट में दो राहगीर आ गये. इसमे एक की मौत मौके पर ही हो गयी. दूसरा गंभीर रूप में घायल है. मृतक की पहचान रामनगर थाने के नौकाटोला महुई गांव के […]
रामनगर (बगहा) : नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में हरिनगर रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या-31 स्पेशल के समीप रविवार की दोपहर गन्ना लदा टेलर पलट गया. उसकी चपेट में दो राहगीर आ गये. इसमे एक की मौत मौके पर ही हो गयी. दूसरा गंभीर रूप में घायल है. मृतक की पहचान रामनगर थाने के नौकाटोला महुई गांव के दिनेश गोड़ (35 ) के रूप में हुई है. उसी गांव के घायल इंद्रासन शर्मा का प्राथमिक उपचार रामनगर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मो अयूब और सीओ राजेश के समझाने पर आक्रोशित लोग माने. शाम चार बजे के आसपास शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया. ट्रैक्टर टेलर को जब्त कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की दोपहर को गन्ना लदा एक टेलर चीनी मिल में जा रहा था. रेलवे गुमटी के समीप गड्ढे के कारण टेलर पलट गया. इसके चपेट में दो लोग आ गये. दिनेश की पत्नी सरोज देवी के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीओ राजेश ने बताया कि मृतक की पत्नी को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार की राशि दी गयी है.