नरकटियागंज में 66 परीक्षार्थी मिले अनुपस्थित
नरकटियागंज : बिहार विद्यालय समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन के अंगरेजी की परीक्षा में नरकटियागंज से कुल 66 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले हैं. इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. परीक्षा के लिये नगर मे सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. सातों […]
नरकटियागंज : बिहार विद्यालय समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन के अंगरेजी की परीक्षा में नरकटियागंज से कुल 66 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले हैं. इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. परीक्षा के लिये नगर मे सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.
सातों परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली मे कुल 5184 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया़ इसमें से 2239 छात्र तथा 2945 छात्राएं शामिल हुये. प्रथम पाली के परीक्षा मे नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 1031 छात्र, टी पी वर्मा कॉलेज केंद्र पर 873 छात्र, पंडित केदार पांडेय मेमोरियल कॉलेज केंद्र पर 468 छात्र, मतीसरा कुअंर बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 740 छात्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 896 छात्राएं, रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 799 छात्राएं, तथा रेलवे मध्य विद्यालय केंद्र पर 377 छात्राएं उपस्थित रह़े
जबकि द्घितीय पाली की परीक्षा मे डीएवी पब्लिक स्कूल मे 884 छात्र,टी पी वर्मा कॉलेज मे 805 छात्राएं,पं0 केदार पाण्डेय मेमोरियज कॉलेज केंद्र पर 404 छात्र, मतीसरा कुअंर बालिका उच्च विद्यालय मे छात्र,उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 934 छात्र,रेलवे प्रवेशिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 764 छात्राएं तथा रेलवे मध्य विद्यालय केंद्र पर 231 छात्राएं उपस्थित रह़े