नरकटियागंज: बच्ची के साथ ईल हरकत कर रहे एक युवक की लोगों ने पहले जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना नगर के चांदनी चौक स्थित रेलवे क्वार्टर का है़. बताया जाता है कि पीड़िता के पिता नहीं है़ उसकी मां रेलवे के अधिकारियों के यहां चौका बरतन करती है़ शाम के लगभग तीन बजे लड़की अपने घर में अकेली थी़
उसी समय ब्लॉक रोड निवासी भोला साह का पुत्र सोनु कुमार उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा़ लड़की के शोर मचाने की आवाज सुन आस पास के लोग इकट्ठा हो गये तथा युवक की जमकर धुनाई कर दी़ लड़की के मां की सूचना पर वहां पहुंची राजकीय रेल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया़ राजकीय रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार के बाहर होने के कारण समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है़