बेतिया : सदर प्रखंड के बरवत परसाइन पंचायत के पूर्व सरपंच मंजू देवी के पति दिनेश पासवान के सिर पर लोहे के रड से प्रहार कर गुरुवार को हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम सिरिसिया थाने के मिश्रौली के समीप एनएच-28 बी पर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दिनेश पासवान की मौत दुर्घटना में हुई प्रतीत हो रही है. फिर भी अन्य पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता दिनेश पासवान बेतिया सिविल कोर्ट में कार्यरत हैं. वे अपनी हिरो होंडा बाइक संख्या-बीआर-22 डी-6655 से मिश्रौली गांव में कोर्ट नोटिस तालिम करा घर वापस लौट रहे थे.
इसी बीच पूर्व की दुश्मनी के को लेकर मिझौली के समीप कतिपय तत्वों ने लोहे के रॉड से उनके सर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसकी सूचना उनके पिता ने पुत्री को घटना के बावत जानकारी दी. दिनेश के फोन पर पुलिस व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. गंभीर हालत में दिनेश को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल ले जा रहा था. इसी बीच उनकी मौत रास्ते में हो गयी. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.