167 छात्रों के सपनों को उड़ान

बेतिया : उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना बुन रहे जिले के 167 मेघावी छात्रों के सपने को उड़ान मिली है. कड़े परिश्रम के बूते इन छात्रों ने राष्ट्रीय आय सह मेघा परीक्षा में सफलता अजिर्त कर अपने उच्च शिक्षा की राह आसान कर ली है. योजना के तहत अब सरकार इनके उच्च शिक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:48 AM
बेतिया : उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सपना बुन रहे जिले के 167 मेघावी छात्रों के सपने को उड़ान मिली है. कड़े परिश्रम के बूते इन छात्रों ने राष्ट्रीय आय सह मेघा परीक्षा में सफलता अजिर्त कर अपने उच्च शिक्षा की राह आसान कर ली है. योजना के तहत अब सरकार इनके उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति देगी. वजीफे की निश्चित राशि हर तय समय पर इन मेघावियों के बैंक खाते में भेजा जायेगा.
एससीईआरटी(राज्य शिक्षा शोध संस्थान) की ओर से बीते नवंबर माह में बेतिया जिले में राष्ट्रीय आय सह मेघा परीक्षा का आयोजन कराया गया था. परीक्षा में आठवीं कक्षा के कुल 1729 छात्र-छात्र शामिल हुए. इनका रिजल्ट अब आ गया है.इसके अनुसार 1729 में से 167 छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. जिन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए एससीईआरटी की ओर से वजीफा मिलेगा.
देहात के छात्रों का बजा डंका
राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा के घोषित परिणाम में उत्तीर्ण 167 छात्रों में से 75 फीसदी देहाती क्षेत्रों के छात्र-छात्र शामिल हैं.
इस परिणाम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
30 अप्रैल तक दें बैंक खाते का डिटेल: डीइओ
डीईओ गोरख प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेघा परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्र 30 अप्रैल तक अपने बैंक खाते का डिटेल जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करा दें. जिन छात्रों को बैंक खाता नहीं है, वह प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाकर इसका ब्यौरा जमा करा दें.

Next Article

Exit mobile version