द्वितीय भाषा की परीक्षा में 82 छात्र रहे अनुपस्थित

बगहा : सोमवार को अनुमंडल के सातों केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा दिलाने के लिए केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये है. सोमवार को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई. प्लस टू डीएम एकेडमी बगहा एक में प्रथम पाली में 630 परीक्षार्थी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:33 AM
बगहा : सोमवार को अनुमंडल के सातों केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा दिलाने के लिए केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये है. सोमवार को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई.
प्लस टू डीएम एकेडमी बगहा एक में प्रथम पाली में 630 परीक्षार्थी में सभी उपस्थित रहें. जबकि दूसरी पाली में कुल 449 परीक्षार्थी में 1 अनुपस्थित थे. प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली में प्रथम पाली में कुल 543 परीक्षार्थी में 3 अनुपस्थित रहें. जबकि दूसरी पाली में कुल 790 में 8 अनुपस्थित थे. प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक कुल 549 परीक्षार्थी में 6 अनुपस्थित मिले. जबकि दूसरी पाली में 614 में 3 अनुपस्थित थे.
एनबीएस हाई स्कूल नरईपुर में प्रथम पाली में कुल 709 परीक्षार्थी में 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. जबकि दूसरी पाली में कुल 1007 में 18 अनुपस्थित थे. पंडित उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज बगहा में प्रथम पाली में कुल 824 परीक्षार्थी में 5 अनुपस्थित मिले. जबकि दूसरी पाली में कुल 758 में 7 अनुपस्थित रहें.
आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली में प्रथम पाली में कुल 374 में 2 अनुपस्थित थे. वहीं दूसरी पाली में कुल 209 परीक्षार्थी में 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. सन राइज पब्लिक स्कूल बगहा दो में प्रथम पाली में कुल 374 में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. जबकि दूसरी पाली में कुल 309 में 12 अनुपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version